Virat Kohli will win 2019 World Cup because of Anushka Sharma | वनइंडिया हिंदी

2017-12-14 29

Virat Kohli and his men are in the form of their lives at the moment as we inch closer to the 2019 World Cup slowly but steadily. With a plethora of world-class and promising talents, the Indian team looks the favourite as the countries brace themselves for the mega showdown. It can be safely expected that Virat Kohli’s run of form as a captain and his oozing confidence can take India all the way to the World Cup finals.

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में होने वाला 2019 का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की शादी उनके लिए बहुत ज्यादा लकी साबित होने वाली हैं. 1983 के विश्व कप से जिसका नाम प्रुडेंशियल कप था और उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे कपिल देव. कपिलदेव की शादी 1980 में रोमी भाटिया से हुई और उसके बाद उनका पहला वर्ल्ड कप था 1983 का.आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शादी ठीक एक साल पहले 2010 में साक्षी धोनी से हुई थीं.